यूको सुविधा वेतन खाता योजना
खाता कौन खोल सकता है?
नियोक्ता
- वेतन संवितरण की सुविधा के लिएनियोक्ता यूको बैंक की किसी शाखा में बैंक के नियमानुसार कारपोरेट चालू खाता खोल सकता है।
- कर्मचारियों की न्यूनतम संख्या 20
- प्रत्येक कर्मचारी का शुद्ध मासिक वेतन रु.10000/- एवं उससे अधिक होना चाहिए
कर्मचारी
- राज्य/केन्द्र सरकार,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों,अर्ध-सरकारी संगठनों, पब्लिक लि. कंपनियों, निजी क्षेत्र/बहुराष्ट्रीय संगठनों, सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के नियमित/स्थायी कर्मचारी
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष
कर्मचारी / नियोक्ता को लाभ
- कर्मचारी को संग में मिलनेवाली कई सुविधाओं सहित “सर्वत्र बैंकिंग” का फायदा मिलेगा, तब भी जब वह छुट्टियों के दौरान सपरिवार अपने कार्यस्थल से बाहर गया हुआ हो। किसी अन्य केन्द्र पर कर्मचारी के स्थानांतरण के मामले में वह अपना वेतन जमा करवाने के लिए उसी वेतन खाता संख्या को बनाए रख सकता है।
- नियोक्ता देश भर के विभिन्न केन्द्रों पर वेतन का संवितरण कर सकता है। वेतन उस आधार शाखा से जमा किया जा सकता है जो नियोक्ता का चालू खाता/वेतन संवितरण खाता संचालित कर रही है।
- विभिन्न कर जमा करने, कारपोरेट ई-बैंकिंग की सुविधाएँ प्रदान की जा सकती हैं। यदि योजनांतर्गत 500 या और अधिक कर्मचारी खाते खोले जाते हैं तो खाते देखने और विवरण आदि की प्रिंटिंग की सुविधा के साथ कारपोरेट टर्मिनल प्रदान किया जा सकता है।
- बैंक कारोबार संभाव्यता के अनुरूप कंपनी के क्षेत्र में एटीएम की स्थापना करने पर भी विचार कर सकता है।
लिखत की वसूली/समाशोधन
- चेक, ब्याज/लाभांश वारंट, मांग ड्राफ्ट/भुगतान आदेश आदि जमा किए जा सकते हैं ।
नामांकन सुविधा
- ऐसे खातों के मामले में नामांकन सुविधा के उपयोग पर ज़ोर दिया जाएगा।
खाते का परिचालन
- साधारण बचत बैंक खाते की तरह कर्मचारी इस खाते में अन्य स्रोतों से नकदी जमा कर सकते हैं ।
- ग्राहक एटीएम कार्ड या आहरण पर्ची या चेक द्वारा निधि का आहरण कर सकते हैं।
केवाईसी अनुपालन
- नियमानुसार खाते को पूर्णतया केवाईसी का अनुपालन करना होगा।
संग में मिलनेवाली सुविधाएँ
- एटीएम-सह-वीज़ा डेबिट कार्ड : नि:शुल्क
- यूटिलिटी बिल भुगतान सुविधा के साथ इंटरनेट बैंकिंग : नि:शुल्क
- मोबाइल बैंकिंग : नि:शुल्क
- एनईएफटी : रु. 1 लाख तक नि:शुल्क
- आरटीजीएस : यथाप्रयोज्य
- चेक बुक: प्रतिवर्ष40 चेक पन्ने नि:शुल्क
ओवरड्रफ्ट सुविधा की पात्रता
- ओवरड्राफ्ट का आवेदन करने से पूर्व लगातार 3 माह तक न्यूनतम शुद्ध वेतन रु. 10,000/- से कम नहीं होना चाहिए।
- 3 माह तक खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट स्वीकृत किया जाएगा।
- नियोक्ता के अधीन सेवा अवधि के 2 वर्ष बाकी रह जाने से पूर्व या जब तक खाता बैंक में परिचालित हो, दोनों में से जो पहले हो, ओवरड्राफ्ट का समायोजन करना होगा ।
- ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए कोई प्रसंस्करण प्रभार नहीं।
निबंधन एवं शर्तें
- यूको सुविधा वेतन योजना के अंतर्गत अपने कर्मचारियों के वेतन खाते खोलने के लिए नियोक्ता बैंक को पत्र देगा ।
- वेतन संवितरण की सुविधा के लिए नियोक्ता बैंक नियमों के अनुसार यूको बैंक की किसी भी शाखा में कारपोरेट चालू खाता खोले।
- सुविधा वेतन खाता रखनेवाले किसी कर्मचारी के स्थानांतरण/त्यागपत्र देने/निलंबन/बर्खास्तगी की स्थिति में नियोक्ता बैंक को सूचित करेगा एवं कर्मचारी के ओवरड्राफ्ट ऋण को, यदि कोई हो, समायोजित करने के लिए वचनबद्ध होगा ।
- ग्राहकों के लिए प्रयोज्य बचत बैंक खाते पर सभी प्रयोज्य प्रभार (न्यूनतम शेष आवश्यकता को छोड़कर) यथावत रहेंगे।