क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
पश्चिम बंग ग्रामीण बैंक(पीबीजीबी)
पश्चिम बंग ग्रामीण बैंक पश्चिम बंगाल के शीर्षस्थ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में से एक है जो हावड़ा ग्रामीण बैंक, बर्धमान ग्रामीण बैंक और मयूराक्षी ग्रामीण बैंक, इन तीन ग्रामीण बैंकों को एकीकृत करके बनाया गया है। और समस्तीपुर क्षेत्रीय बैंक, इन दो ग्रामीण बैंकों को एकीकृत करके 2012 में बिहार ग्रामीण बैंक अस्तित्व में आया। पश्चिम बंग ग्रामीण बैंक का प्रधान कार्यालय हावड़ा में है जिसमें पश्चिम बंगाल के 4(चार) जिले शामिल हैं – बर्दवान, बीरभूम, हुगली और हावड़ा जहाँ इस बैंक की 230 शाखाएँ हैं।
बैंक की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें